JNBASM : यह वेब पटल गुरुकुल परम्परा से उद्भूत प्राच्यविद्याज्ञानरश्मि के अनुरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु प्रतिबद्ध भारत सरकार के तत्त्वावधान में आदर्श योजनान्तर्गत केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा सञ्चालित स्नातकोत्तरस्तरीय एवं शोध संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त जगदीश नारायण ब्रह्मचर्याश्रम आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, लगमा, रामभद्रपुर, दरभंगा, बिहार के अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रसारित करने का एक अन्तर्जालीय प्रकल्प है।